Itel P55 – अभी हाल फिलहाल में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आईटेल कंपनी ने भी कदम रखा है। अन्य स्मार्टफोन कंपनियों के मुकाबले आईटेल का स्मार्टफोन सस्ता ही रहेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!क्योंकि पहले से ही भारतीय मोबाइल बाजार में कई सारी स्मार्टफोन कंपनियां है जो कई दिनों से मार्केट में अपना दबदबा कायम की हुई है। वैसे कुछ दिनों पहले आईटेल कंपनी ने Itel P55 को 5G वेरिएंट में लॉन्च किया है।
कंपनी ने फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में मार्केट में पेश किया है। साथ में आपको 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा भी मिल जाएगा। चलिए आईटल पी55 5जी के बारे में जानते हैं
Itel P55 Features
आइटल कंपनी के इस स्मार्टफोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का साइज 6.6 इंच का है साथ में 267 पीपीआई का पिक्सेल डेंसिटी है। वहीं रिफ्रेश रेट 90hz और 720 x 1612 Pixels वाला स्क्रीन रेजोल्यूशन है।
इस मोबाइल को 4GB, 6GB तथा 12gb रैम के साथ ही साथ 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ में मार्केट में पेश किया गया है। 12जीबी रैम वाले वेरिएंट में एक्सटेंड रैम 12जीबी का है। कुल मिलाकर 24जीबी रैम।
आईटैल कंपनी का या 5G स्मार्टफोन आपको एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मिलेगा। साथ ही साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Octa-core Mediatek Dimensity 6080 (6 nm) Processor का यूज किया गया है।
Itel P55 Camera And Battery
कंपनी ने इस फोन के बैक पैनल पर दो बैक कैमरा का सेटअप दिया है। जिसमें से मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का मौजूद है इसके अलावा आपको वीडियो कॉलिंग कैमरा 8एमपी का मिलेगा।
फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए कंपनी ने इस मोबाइल में 18 वाट का फास्ट चार्जर दिया है साथ ही साथ लंबी बैटरी 5000 mAh की है।
Itel P55 Price
वैसे इस फोन का शुरुआती कीमत 9805 रूपये से होता है। यदि कंपनी ने एक्सचेंज ऑफर दिया तो यह फोन आपको 8000 के अंदर मिलेगा। ऊपर बताई गई जानकारी सूत्रों के द्वारा दी गई है। अतः आप सबसे पहले जाकर इसके फिचर्स और कीमत के बारे में पता कर लें।