Suzlon Energy Share Price :- 9 अगस्त 2024 को विंड एनर्जी सेक्टर की सबसे दिक्कत कंपनी ने इतिहास रच दिया है। इस विंड एनर्जी सेक्टर के दिग्गज कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन एक लाख करोड़ से ऊपर हो गया है। वहीं Suzlon Energy Share 3% बढकर 52 weeks के नए हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!8 अगस्त तक एक लाख करोड़ से अधिक मार्केट केपीटलाइजेशन वाली कंपनियों की संख्या 98 थी। जबकि 9 अगस्त को Suzlon Energy कंपनी को लेकर यह संख्या 99 हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 5 दिनों में Suzlon Energy Share Price में 9% की वृद्धि हुई है।
Suzlon Energy Share Price
पिछले 1 वर्ष में विंड एयर सेक्टर की यह दिक्कत कंपनी ने अपने निवेशकों को करीब 280% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कल मोर्निन 11:35AM पर सुजलॉन एनर्जी शेयर 2.17% की वृद्धि के साथ में 74.5 रुपए के प्राइस पर चल रहा था।
वही 6 अगस्त को सुजलॉन एनर्जी कंपनी ने बताया कि एसजीजी अर्थात संजय घोड़ावत ग्रुप ने Renom Energy Services में 76% की हिस्सेदारी का समझौता किया हुआ है। Renom Energy Services करीब सात राज्यों में अपना कारोबार करती है।
बीते कई दिनों से कई सारे एक्सपर्ट का कहना है कि सुजलॉन एनर्जी शेयर कम समय में ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी है। वहीं करीब 7 महीना पहले ही एक एक्सपर्ट ने सुजलॉन कंपनी के शेयर को खरीदने का सुझाव दिया था। यदि उस समय कोई सुजलॉन कंपनी का शेयर खरीद होता तो उसके पास आज पैसे ही पैसे होते।
हालांकि यदि आप लोग भी शेयर बाजार में रुचि रखते हैं और आप एक निवेशक हैं तो आप किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले उस शेयर के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त कर लें। हमारी टीम शेयर बाजार के बहुत बड़े एक्सपर्ट नहीं है। हमारी टीम का काम आपको लेटेस्ट में चल रहे न्यूज़ को सबसे पहले प्रोवाइड करना है।